मन्नत सभा उत्सव
1 जनवरी 2018 को मन्नत सभा उत्सव के साथ – साथ नव वर्ष एवं आदिश्री का जन्म दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें आदिश्री ने लोगों को “संसार में बिखरे हुए लोगों ” से सम्बोधित किया और कहा कि लोगों ने खुद से अपने आत्मा पर अनगिनत और ऐसा पक्का दाग लगा लिया कि अब आत्मा का रंग ही बदल गया । अब इस पर कितने भी साबुन रगड़ दो दाग छूटने वाला नहीं है ।
शुरू में आत्मा का रंग सफेद था जिसमें 100 % पवित्रता थी, 100 % ईमानदारी थी, 100 % दयालुता था,100 % प्यार था, 100 % सेवा भाव था किन्तु आज आत्मा का रंग साफ बदल गया है। 100 % पवित्रता की जगह 100 % अपवित्रता आगया है, 100 % ईमानदारी की जगह 100 % बेईमानी आगया है, (more…)