Prayer Without Attachment at World Prayer Centre
The manifestation of Adishri Arun, the son of God, took place in the house of Late Dev Narayan and Smt. Janaki of Singhia Ghat, a small village in the state of Bihar. His manifestation took place on January 01, 1961, in the evening twilight, on the door frame of the room, when the worship of Lord Narayan was being performed.
Before his manifestation, a very dazzling light had spread. After that, he was holding four arms – conch, chakra, mace and lotus flower. Seeing his bright light and four-armed form, Mother Janaki fainted. Brahma Ji sent a message through Pawandev (God Of Air) that he should hide his four-armed form and take the form of a newborn baby because this form of his is worth seeing through meditation.
After getting the message of the Pawandev (God Of Air), he abandoned his four-armed form and assumed the form of a new born baby. His conch, chakra, mace and lotus flower disappeared. But in a hurry, he forgot to remove the red coloured loincloth.
At that time there was no one in his house. Everyone in the house had gone to worship Lord Narayana.
Seeing the dazzling light spread in the house, there was a commotion. When his father came home, he picked up the new born baby and made her sleep on the bed. Later, he picked up his mother Janaki and made her sleep near the baby.
He was posted as Purchase Executive in Nulon India Ltd. Multi National Company (Delhi) at a very young age of 27.
He credits his spiritual transformation to his Supreme God, Lord Narayana. Eight Warriors of Lord Kalki chosen by him ministers by his side, powerfully pray to Lord Kalki with grace and compassion for the millions.
Eight Warriors of Lord Kalki pursue the same mission empowered with divine compassion. They minister as a family, with the sole mission to ensure that no soul is lost.
Son Of God Aadishri Arun, has been called by the Supreme Lord to convey the Lord’s unfailing love to the broken hearted, through prayer and to raise interest in Supreme Lord Narayana of the poor and needy, caring for thousands of them and providing hope for their future.
His service to humanity has been continuing from 36 years. His heart’s calling and life’s mission is to transform everyone’s sorrow into happiness. His journey of faith started when he accepted Lord Kalki as his personal saviour at the age of 36 and dedicated his life to serve people. He said to Purna Brahma Parmeshwar that look I have come so that your plan can be fulfilled.
He told the people that I have descended from the lap of Supreme Lord to earth so that I can wipe away the tears and sorrows of the people and tie the turban of happiness on their heads.
Inspired by the love and grace of God, his mission has positively impacted millions of people.
Empowered by God’s love and grace, his mission has touched millions positively.
विश्व प्रार्थना केंद्र में आसक्ति रहित प्रार्थना
बिहार राज्य के एक छोटे से गाँव सिंघिया घाट के स्वर्गीय देव नारायण और श्रीमती जानकी के घर ईश्वर के पुत्र आदिश्री अरुण का प्रकटीकरण हुआ। उनका प्रकटीकरण 01 जनवरी, 1961 को शाम की गोधूलि वेला में कमरे के चौखट पर उस समय हुआ जब भगवान नारायण की पूजा हो रही थी।
उनके प्रकट होने से पहले काफी तेज प्रकाश फैल गई थी। उसके बाद वे चार भुजा – शंख , चक्र , गदा तथा पद्मकमल धारण किये हुए थे। इनके तीब्र प्रकाश तथा चतुर्भुजी रूप को देख कर माता जानकी बेहोश हो गई। ब्रह्मा जी ने पवनदेव के द्वारा सन्देश भेजा कि वे अपने चतुर्भुजी रूप को छिपा कर एक नवजात शिशु का रूप धारण कर लें क्योंकि आपका यह रूप ध्यान के द्वारा देखने योग्य है।
पवनदेव की आज्ञा पाकर उन्होंने अपने चतुर्भुजी रूप को त्याग कर एक नवजात शिशु का रूप धारण कर लिया। उनके शंख , चक्र , गदा तथा पद्मकमल गायब हो गए। किन्तु जल्दी – जल्दी में उन्होंने लाल रंग का लंगोटा को हटाना भूल गए।
उनके घर में उस वक्त कोई लोग नहीं थे। घर के सब लोग भगवान् नारायण की पूजा में गए थे।
घर में फैले तेज प्रकाश को देख कर शोर मच गया। जब उनके पिता घर आये तो उस नवजात शिशु को उठा कर बिछावन पर सुला दिए। बाद में उनकी माता जानकी को उठा कर शिशु के पास सुला दिए।
वे 27 वर्ष की अल्पायु में ही न्यूलोन इंडिया लिमिटेड बहुराष्ट्रीय कंपनी (दिल्ली) में प्रचेज एक्जक्यूटिव ऑफिसर के पद पर नियुक्त हो गए थे।
वे अपने आध्यात्मिक परिवर्तन का श्रेय अपने सर्वोच्च ईश्वर, भगवान नारायण को देते हैं। उनके द्वारा चुने गए भगवान कल्कि के आठ योद्धा उनके साथ मिलकर भगवान कल्कि से लाखों लोगों के लिए कृपा और करुणा के साथ प्रार्थना करते हैं।
भगवान कल्कि के आठ योद्धा दिव्य करुणा से सशक्त होकर एक ही मिशन का अनुसरण करते हैं। वे एक परिवार के रूप में सेवा करते हैं, जिसका एकमात्र मिशन यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी आत्मा खो न जाए।
ईश्वर पुत्र आदिश्री अरुण को पूर्ण ब्रह्म परमेश्वर ने प्रार्थना के माध्यम से टूटे हुए दिलों तक भगवान के अचूक प्रेम को पहुँचाने और गरीबों और ज़रूरतमंदों की सर्वोच्च भगवान नारायण में रुचि बढ़ाने, उनमें से हज़ारों की देखभाल करने और उनके भविष्य के लिए आशा प्रदान करने के लिए बुलाया है।
मानवता के लिए उनकी सेवा 36 वर्षों से चली आ रही है। उनके दिल की पुकार और जीवन का मिशन सभी के दुख को खुशी में बदलना है। उनकी आस्था की यात्रा तब शुरू हुई जब उन्होंने 36 वर्ष की उम्र में भगवान कल्कि को अपना निजी उद्धारकर्ता स्वीकार किया और लोगों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने पूर्ण ब्रह्म परमेश्वर से कहा कि लो मैं आगया ताकि आपकी योजना पूरी हो।
उन्होंने लोगों से कहा कि मैं पूर्ण ब्रह्म परमेश्वर की गोद से उतर कर धरती पर इसलिए आया ताकि मैं लोगों के आँशु और दुःख दर्द को मिटा कर उसके सिर ख़ुशी का पगड़ी बाँध दूँ।
ईश्वर के प्रेम और कृपा से प्रेरित होकर, उनके मिशन ने लाखों लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।